CM मोहन यादव के रथ पर चढ़ते समय फिसला BJP विधायक का पैर, बाल-बाल बचे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 20, 2024

MP News : लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों पूरे प्रदेशभर में हलचल तेज होती हुई नजर आ रही है. इस बीच एक बड़ी खबर एमपी से सामने आ रही है, जिसके मुताबिक एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ रथ में सवार होने जा रहे बीजेपी के विधायक कुमार सिंह टेकाम रथ से नीचे गिरने से बाल बाल बच गए.



बता दे कि धौहनी विधायक कुमार सिंह लोक सभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा का नामांकन दाखिल करने सीएम के साथ जा रहे थे. इसी दौरान रथ में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर गए। गनीमत रही कि बीजेपी विधायक को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक रथ पर चढ़ने के दौरान विधायक ने अपना हाथ भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह को दे रखा था और वे ऊपर चढ़ाने के लिए उनका हाथ खिंच रहे थे कि इसी दौरान अचानक हाथ छूट जाने से वह गिर पड़े और रथ को वहीं रुकवाना पड़ा.

दरअसल, आज भाजपा प्रत्याशी राजेश मिश्रा का नामांकन दाखिल कर दिया गया है. इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव समेत उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री प्रहलाद पटेल आदि रथ में मौजूद रहे. इसी दौरान यह घटना सामने आई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.