BJP ने तोड़ी परंपरा लेकिन हम विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा का पूर्ण सम्मान करेंगे -कमलनाथ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 21, 2021

भोपाल – 21 फ़रवरी 2021

नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने आज भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का शुरू से संसदीय परंपराओं में कभी विश्वास नहीं रहा है। वर्षों से विधानसभा अध्यक्ष का पद सत्ता पक्ष को व उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने की चली रही परंपराओं को भाजपा ने तोड़ा है। वही हमारा शुरू से ही संसदीय परंपराओं में विश्वास रहा है।

हमने निर्णय लिया है कि हम विधानसभा अध्यक्ष पद की संवैधानिक गरिमा को देखते हुए व संसदीय परंपराओं में हमारे विश्वास के संकल्प के अनुरूप विधानसभा अध्यक्ष पद के निर्वाचन में कांग्रेस की ओर से पूर्ण सहयोग करते हुए  निर्विरोध ढंग से विधानसभा अध्यक्ष पद का निर्वाचन करवाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
नरेन्द्र सलूजा