कांग्रेस प्रत्याशी के लिए शाहरुख खान के हमशक्ल ने किया प्रचार, BJP हुई आगबबूला, कहा- ‘लोगों को बेवकूफ..’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 19, 2024

सोलापुर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे के लिए प्रचार करते हुए शाहरुख खान जैसे दिखने वाले एक वीडियो के वायरल होने के बाद, भाजपा ने इसे कांग्रेस पार्टी का घोटाला कहा है। भारत के चुनाव आयोग और शाहरुख खान को टैग करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने चुनाव प्रचार पर कुछ पोस्ट साझा की और जमकर हमला बोला है।

उन्होनें कहा कि कल्पना करें कि पार्टी इतनी बेशर्मी और खुले तौर पर लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए किस हद तक जा सकती है। फर्जी सर्वेक्षणों को बढ़ावा देना, नकली भारत-विरोधी आख्यान, एआई का उपयोग करके मशहूर हस्तियों के डीप फेक तैयार किए गए और अब आप जानते हैं कि यह पार्टी पहले से ही ईवीएम को दोष क्यों दे रही है।

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख की हमशक्ल – पोनीटेल बनाए हुए – को लोगों की ओर हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है। वाहन पर कांग्रेस का बैनर लगा हुआ था, जिस पर राहुल गांधी, प्रणीति शिंदे समेत अन्य नेताओं की तस्वीरें थीं। प्रणीति शिंदे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं जो 2003-2004 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी थे। वह सोलापुर सिटी सेंट्रल से मौजूदा विधायक हैं और उन्हें कांग्रेस ने लोकसभा के लिए मैदान में उतारा है।

हालांकि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि वह बेरोजगारी और महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे थे।

आपको बता दें इब्राहिम कादरी शाहरुख खान के हमशक्ल के रूप में मशहूर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। गुजरात में जन्मे इब्राहिम कादरी उस वक्त मशहूर हो गए जब शाहरुख की फिल्म रईस रिलीज हुई क्योंकि शाहरुख के साथ कादरी की समानता पर किसी का ध्यान नहीं गया। कादरी उन कार्यक्रमों में भाग लेते हैं जहां वह शाहरुख के संवाद बोलते हैं, उनके सिग्नेचर पोज़, डांस मूव्स आदि की नकल करते हैं।

गौरतलब है कि सोलापुर में 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव होंगे। 2019 में सुशील शिंदे सोलापुर सीट बीजेपी के जयसिद्धेश्वर स्वामी से हार गए थे। इस बार बीजेपी ने सुशील शिंदे की बेटी के खिलाफ राम सातपुते को मैदान में उतारा है. राम महाराष्ट्र की मालशिरस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं।