परिवर्तन यात्रा के दौरान भिड़े बीजपी कार्यकर्ता और पुलिस, धरने पर बैठे कैलाश विजयवर्गीय

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 24, 2021

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में ने चुनाव होने वाल है जिनमे से एक राज्य पश्चिम बंगाल है. पश्चिम बंगाल में TMC और बीजेपी की सियासी जंग छिड़ी हुई है और आये दिन दोनों पार्टियों के बीच कोई न कोई अनबन के मामले सामने आते रहते है। इसी के चले बीते दिनों केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह भी बंगाल दौरे पर थे जिसके बाद पीएम मोदी ने भी बंगाल का दौरा किया था। एक बार फिर आज यानि की बुधवार के दिन बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओ की रैली के दौरान पुलिस से भिंड़त हो गई।

दरअसल बंगाल में आज भाजपा कार्यकर्ता एक रैली निकाल रहे थे, और इस दौरान रैली के लिए व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस ने इसके लिए कुछ बैरिकेडिंग लगा रखी थीं, लेकिन उत्साह में रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वे बैरिकेडिंग ही तोड़ दीं। देखते ही देखते मामला गर्म होता गए और इसके बाद पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद की स्थिति बन गई है।

बता दे कि आज की रैली में भाजपा कार्यकर्ता के बेरीगेट तोड़ने के बाद स्थित कभी बिगड़ गई थी और इस बारे में सूचना भी मिल रही है कि भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए हैं। यह घटना बंगाल के उत्तर 24 परगना के कापा मोड़ की है, जहां से भाजपा कार्यकर्ता ‘परिवर्तन रैली’ निकाल रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की और रैली को रोकने के लिए पुलिस ने इस बाबत कुछ बैरिकेडिंग लगाई हुईं थीं लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने वे बैरिकेडिंग ही तोड़ दिए.

दरअसल कापामोड़ की ये परिवर्तन यात्रा गुरुवार के दिन बैरकपुर में खत्म होनी थी जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे संबोधित करने वाले थे, लेकिन पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच के इस भिड़ंत से यह खबर फैल गई और इसकी सूचना मिलते ही भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय भी घटनास्थल पर पहुंच चुके है, जहां पर कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर पुलिस के खिलाफ धरना देना भी शुरू कर दिया है।