नेपाल पुलिस ने फिर बरसाई गोलियां, युवक घायल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 20, 2020
nepal police firing

नई दिल्ली: भारत-नेपाल के बीच जारी तनाव के बीच नेपाल पुलिस ने एक बार फिर कायराना हारकर की है। सीमा पर नेपाल पुलिस ने एक बार फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। भारत-नेपाल सीमा पर एक बार फिर से नेपाल की ओर से फायरिंग की गई है। इस घटना में एक भारतीय युवक घायल हो गया है, जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना बिहार में किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ के फतेहपुर स्थित भारत-नेपाल सीमा पर हुई, जहां शनिवार की रात नेपाल पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को अनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ लाया गया था, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया गया।

घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक का इलाज पूर्णिया में किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घायल युवक जितेंद्र कुमार सिंह (25) और उसके दो साथी अंकित कुमार सिंह और गुलशन कुमार सिंह लगभग साढ़े सात बजे अपनी मवेशी ढूंढने भारत-नेपाल सीमा स्थित माफी टोला और मल्लाह टोला गए थे।

ग्रामीणों के मुताबिक गांव से बाहर खेत की तरफ जाने पर वहां नेपाल सीमा पर तैनात नेपाल पुलिस ने इन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें जितेंद्र कुमार सिंह को गोली लगी है। नेपाल की ओर से फायरिंग की इस घटना में घायल युवक जितेंद्र कुमार सिंह को उनके दोनों साथियों और स्थानीय ग्रामीणों ने घर पहुंचाया। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और 12वीं बटालियन के एसएसबी फतेहपुर को दी गई है।