बिहार: स्कूल खुलते ही हेडमास्टर को हुआ कोरोना, स्कूल बंद करने की मांग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 7, 2021
corona cases in india

कोरोना महामारी अभी तक जारी है। ऐसे में अब धीरे धीरे सभी स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे हैं। वहीं बिहार में भी कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश दे दिए गए है। लेकिन स्कूल खुलते ही कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल खुलने के बाद ही एक हेडमास्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद बच्चों में संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ गया।


बता दे, ये घटना गया जिले की है। यहां 4 जनवरी को स्कूल खुलने के साथ ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरैया खिजरसराय के हेडमास्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं अब उनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई अन्य शिक्षकों में भी संक्रमण की आशंका है।

बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर अब स्कूल के हेडमास्टर ने पत्र लिखकर विभाग से स्कूल को बंद करने का अनुरोध किया है। बता दे, हेडमास्टर द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी इस मामले में पत्र लिखा गया है। जिसमें उन्होंने स्कूल को बंद करवाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, हेडमास्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उनके संपर्क में सभी शिक्षकों की भी जांच की जाएगी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीईओ को तत्काल स्कूल को सनराइज करने का निर्देश दिया है, ऐसे में अब बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ गया है।