बिहार चुनाव : जमकर बरसे NDA के ‘राम’, कहा- शराबबंदी का कानून बदलेंगे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 22, 2020

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव NDA के नेतृत्व में लड़ रहे प्रदेश के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम के मुखिया जीतन राम मांझी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. प्रदेशभर में जारी चुनावी माहौल के बीच उन्होंने बड़ा बयान दिया है. हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर कहा कि वे इस कानून में परिवर्तन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, इस कानून में संशोधन की अपील करेंगे. क्योंकि कई मामलों में गरीबों के साथ अन्याय होता है, जबकि अमीरों को इसमें छूट दे दी जाती है.

बता दें कि बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान में एक सप्ताह का समय भी शेष नहीं है. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होने के साथ ही पार्टियों के बीच हलचल और गुफ्तगू का दौर और भी तेज हो जाएगा. जीतन राम मांझी ने आगे बात करते हुए खुद पर लगे परिवारवाद के आरोप पर कहा कि, ”मेरी समधन पहले भी विधायक रही हैं और बेरोजगार होने के कारण दामाद को चुनावी टिकट दिया है.

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने इस दौरान राजद नेता तेजश्वी यादव और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को भी आड़े हाथों लिया. मांझी ने चिराग को लेकर कहा कि, उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है. इसलिए यह कदम उठाया. बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी NDA से अलग होकर यह चुनाव लड़ रही है. वहीं जीतन ने तेजश्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”तेजस्वी सिर्फ नौकरी की बात कर रहे हैं, जबकि भाजपा रोजगार देने की बात कर रही है. दोनों ही बातों में फर्क है.”