बिहार चुनाव : JDU ने बिगाड़ा इन 15 नेताओं का भविष्य, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 13, 2020

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने अपने बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं के ख़िलाफ़ बड़ा कदम उठाया है. जेडीयू (JDU) ने बागी तेवर दिखाने वाले 15 नेताओं को पार्टी से 6 साल तक के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है. सीएम नीतीश की पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर इन नेताओं के राजनीतिक भविष्य को एक तरह से बड़ा झटका दिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में इन नेताओं के बगावती तेवरों को देखा है.

इन 15 नेताओं में बिहार के जाने-माने डुमरांव के विधायक ददन पहलवान का भी नाम शामिल हैं. दूसरी ओर आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि इस बार पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने से पहलवान नाराज है और वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं.

जनता दल यूनाइटेड ने पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान को भी पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए निष्कासित किया है. वहीं पूर्व विधायक रणविजय सिंह, महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष कंचन कुमारी गुप्ता, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा और पूर्व विधायक रणविजय सिंह सहित सिंधु पासवान, करतार सिंह, राकेश रंजन, अरुण कुमार, अमरेश चौधरी, शिव शंकर चौधरी, मुंगेरी पासवान, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी और तजम्मुल खां को भी बाहर का रास्ता दिखाया है.

बिहार का चुनावी गणित…

243 विधानसभा सीट वाले बिहार में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को कुल 3 चरणों में चुनाव सम्पन्न होगा. जबकि बिहार के चुनावी नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.