Bigg Boss OTT: दिव्या के नाम हुई बिग बॉस की ट्रॉफी, मिले 25 लाख रुपए

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 18, 2021

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी’ का खिताब दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि, दिव्या अग्रवाल को ट्रॉफी के साथ ईनाम के तौर पर 25 लाख रुपए की राशि भी मिली है। दिव्या शो की शुरुआत से ही बतौर विजेता मजबूत कंटेस्टेंट देखी जा रही थीं। दिव्या हमेशा ये कहती दिखीं कि ‘बिग बॉस’ में आना उनकी चाहत है और अब ट्रॉफी जीतकर उन्होंने विजेता बनने का अपना सपना पूरा कर लिया। बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले दिव्या का ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा।

ALSO READ:एयरलाइंस कंपनियों को मिलेगी राहत, बढ़ी यात्री क्षमता

वहीं शो में कनेक्शन ना मिलने पर वो पहले दिन से ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट थीं। उसके बाद शो में दिव्या की दोस्ती जीशान से हुई। कुछ दिन बाद शो में जीशान ने बतौर कनेक्शन दिव्या को अपना पार्टनर चुना। हालांकि प्रतीक सहजपाल से झगड़े के बाद जीशान को ‘बिग बॉस’ ने घर से बेघर कर दिया था। जीशान के जाने के बाद दिव्या शो में अकेली पड़ गई थीं। उस वक्त अक्षरा सिंह ने दिव्या का साथ दिया।

Bigg Boss OTT: दिव्या के नाम हुई बिग बॉस की ट्रॉफी, मिले 25 लाख रुपए
Bigg Boss OTT: दिव्या के नाम हुई बिग बॉस की ट्रॉफी, मिले 25 लाख रुपए

हमेशा से ही दिव्या की ख़ास बात यह रही कि, दिव्या अग्रवाल शो में इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थी जिन्होंने घर में बिना कनेक्शन अपनी जगह बनाई और गेम बखूबी खेला भी। शो में दिव्या ने अपने कुछ दोस्त भी बनाए। इन दोस्तों में जीशान, अक्षरा सिंह के अलावा निशांत भट्ट और राकेश बापट का नाम शामिल है। जहां एक ओर दिव्या सभी घरवालों के निशाने पर रहीं तो उनके खूब झगड़े भी देखने को मिले। दिव्या का सबसे ज्यादा झगड़ा शमिता शेट्टी और नेहा भसीन के साथ हुआ। शमिता कई बार राकेश से ये कहते दिखीं कि उन्हें ये बात पसंद नहीं कि वो दिव्या से बात करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये कहा कि वो चाहती हैं कि वो दिव्या से बात ना करें।