चुनावी दौर में आम जनता को बड़ी राहत! देश में अब नहीं बढ़ेंगे प्याज के दाम, नए नियम आज से लागू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 4, 2024

Onion Price in India : देश में जहां एक ओर चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर लोगों को ऐसे में कई तरह के बड़े फायदे देखने को मिल रहे है। इसी कड़ी में आज देशवासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक अब आम आदमी को जल्द ही महंगाई से राहत मिलने वाली है। साथ ही महिलाओं को भी अपने किचन के बजट में अब इजाफा मिलने जा रहा है।


जी हां, दरअसल, महंगाई से परेशान जनता को रुला रही प्याज की कीमतों को लेकर सरकार ने खुशखबरी देते प्याज के एक्सपोर्ट पर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक अब देश में प्याज की कीमतों में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जायेगी। इस फैसले के बाद से देश की जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। क्योंकि प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम जनता के किचन का बजट बिगाड़ रखा था।

गौरतलब है कि देश में पहले की तुलना प्लाज का निर्यात अब 40% तक अब महंगा हो गया है। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि चुनाव के दौरान प्याज की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। साथ ही प्याज की सप्लाई भी भरपूर मात्रा की में की जायेगी ताकि देश में प्याज की कमी से लोग परेशान ना हो।

इस फैसले के बाद देश से प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया गया है। सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे कुछ मित्र देशों को ही निश्चित मात्रा में प्याज निर्यात करने की छूट दी गई है। इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने भी एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत देश से प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 % शुल्क देना होगा। ये अधिसूचना 4 मई से देश में लागू की जा चुकी है।