रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इन स्टेशनों पर जल्द शुरू होंगी लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधाएं

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 22, 2025

रेलवे स्टेशनों पर अक्सर यह देखा जाता है कि बुजुर्ग यात्री, अकेली महिलाएँ और दिव्यांगजन जब प्लेटफार्म बदलना चाहते हैं, तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सामान के साथ फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियाँ चढ़ना उनके लिए कठिन काम बन जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग जोखिम उठाकर पटरियाँ पार करना ज्यादा सुविधाजनक मान लेते थे। यात्रियों की इसी समस्या को देखते हुए रेलवे विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अब छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन लिफ्ट और दो एस्केलेटर लगाए जाएंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह नई व्यवस्था लागू की जाएगी।


छिंदवाड़ा स्टेशन पर लगेंगी चलित सीढ़ियाँ

छिंदवाड़ा स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट के साथ-साथ चलित सीढ़ियों (एस्केलेटर) की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एस्केलेटर की मदद से लोग आसानी से ओवरब्रिज पर चढ़ सकेंगे और प्लेटफार्म बदलना बेहद आसान हो जाएगा। फिलहाल गोंदिया स्टेशन पर 6, राजनांदगांव स्टेशन पर 2 और चांदाफोर्ट स्टेशन पर 2 एस्केलेटर पहले से ही चालू हैं। अब यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए 13 नए एस्केलेटर और लगाए जा रहे हैं। इनमें डोंगरगढ़ में 3, राजनांदगांव में 2 अतिरिक्त, चांदाफोर्ट में 2 अतिरिक्त, जबकि कामठी और छिंदवाड़ा में 2-2 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने बताया कि इन नई सुविधाओं के मिलने से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, बच्चों और भारी सामान लेकर सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

यात्रियों के लिए होगा सुरक्षित और आसान सफर

रेलवे प्लेटफार्म से प्लेटफार्म तक जाने के लिए हमेशा से ही फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है। लेकिन सामान और उम्रदराज यात्रियों के लिए यह आसान नहीं होता। यही कारण है कि बहुत से लोग जोखिम उठाकर पटरियों से ही पार हो जाते थे। अब जब फुटओवर ब्रिज पर लिफ्ट और एस्केलेटर दोनों उपलब्ध होंगे, तो यह सफर और भी आसान हो जाएगा। लिफ्ट एक बंद केबिन की तरह होती है, जो लोगों को ऊपर-नीचे ले जाती है, जबकि एस्केलेटर चलने वाली सीढ़ी है, जिस पर खड़े होकर बिना मेहनत के आसानी से ऊपर या नीचे जाया जा सकता है। इन आधुनिक सुविधाओं की स्थापना से दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ हर यात्री को बड़ा फायदा मिलेगा।

इन स्टेशनों पर भी लगेंगी लिफ्ट और एस्केलेटर

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि गोंदिया स्टेशन पर पहले से ही 4 लिफ्ट काम कर रही हैं, वहीं राजनांदगांव में 3 लिफ्ट यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं। आने वाले दिनों में कई और स्टेशनों पर लिफ्ट की सुविधा शुरू की जाएगी। इसमें डोंगरगढ़ में 4, आमगांव में 3, तुमसर रोड पर 3, भंडारा रोड पर 2, कामठी में 2, गोंदिया में अतिरिक्त 4, चांदाफोर्ट में 2, वडसा में 2, छिंदवाड़ा में 3, सिवनी में 3, नैनपुर में 3 और मंडला में 2 लिफ्ट लगाने की मंजूरी दी जा चुकी है। इन नई व्यवस्थाओं के बाद यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में अब पहले जैसी मुश्किलें नहीं होंगी और सफर और भी आरामदायक बन जाएगा।