UPI यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 5 लाख तक कर सकते है अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों में लेनदेन, RBI ने रखा प्रस्ताव

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 8, 2023

RBI MPC 2023: आरबीआई गवर्नर ने शुक्रवार यानी आज, मौद्र‍िक नीत‍ि सम‍ित‍ि की मीट‍िंग में UPI यूजर्स के ल‍िए एक बड़ा ऐलान क‍िया। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार सुबह को कहा कि केंद्रीय बैंक ने अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों में UPI लेनदेन की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव पेश किया है। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार 5वीं बार ब्याज दरों का बदलाव नहीं किया है। RBI ने ब्याज दरों को 6.5% पर ही रखा है। यानी लोन महंगे नहीं होंगे और EMI भी नहीं बढ़ेगी।

उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई ने म्यूचुअल फंड सब्सक्रिप्शन, क्रेडिट कार्ड पुनर्भुगतान और बीमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए आवर्ती ऑनलाइन लेनदेन के लिए ई-जनादेश की सीमा को 15,000 रुपये प्रति लेनदेन से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति लेनदेन करने का प्रस्ताव दिया है।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि 2023-24 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7 फीसदी रहने की आंशका जताई है, जो पहले 6.5 फीसदी थी। 2024 की पहली तिमाही में जीडीपी 6.7 प्रतिशत, 2024 की दूसरी तिमाही में 6.5 प्रतिशत और 2024 की तीसरी तिमाही में 6.4 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। आपको बता दें मौजूदा व‍ित्‍त वर्ष की दूसरी त‍िमाही के जारी हुए आंकड़ों में जीडीपी बढ़कर 7.6 प्रत‍िशत पर पहुंच गई है।