बड़ी खबर : दो चरण में होगा मंत्रिमंडल विस्तार, कल 17 कैबिनेट मिनिस्टर की होगी घोषणा

Deepak Meena
Published:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। हाल ही में हुई एनडीए गठबंधन की बैठक में नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना गया था। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात करते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। कल शाम को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल गठन को लेकर बैठक चल रही थी जो कि खत्म हो गई है। करीब 11 घंटे तक चली इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बिएल संतोष शामिल हुए थे। इस बीच खबर आ रही है कि मंत्रिमंडल का विस्तार दो चरणों में घोषित होगा। कल 17 कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा होगी।