रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, सांसद लालवानी ने शुरू कराया वर्षो से लंबित कार्य

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 16, 2021

-संसद लालवानी ने शुरू कराया वर्षो से लंबित कार्य
– सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर से दाहोद रेलवे लाइन का रुका काम जल्‍द शुरू होगा।

– सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव से मुलाकात कर काम शुरू करने की मांग की थी

– इंदौर-दाहोद की मांग लंबे समय से की जा रही थी

रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, सांसद लालवानी ने शुरू कराया वर्षो से लंबित कार्य

Also Read – Indore News : इंदौर पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल का 24 घंटे में किया पर्दाफाश

– मध्‍यप्रदेश और गुजरात की कनेक्टिविटी बेहतर होगी

– ये रेलवे लाइन इंदौर से पीथमपुर, धार, सरदारपुर, झाबुआ होते हुए दाहोद को जोड़ेगी

– रेलवे बोर्ड ने काम शुरू करने की स्‍वीकृति दी

– इंदौर – दाहोद रेलवे लाइन प्रोजेक्ट में वाया झाबुआ , सरदारपुर ,धार ,पीथमपुर 200.97 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेलवे लाइन का काम जल्‍द शुरू होगा ,रेलवे के पास वर्तमान में लगभग 175 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है ,वही संसाद लालवानी ने आने वाले समय मे आवश्यक बजट बढ़ाने के लिए प्रावधान करने का आग्रह किया ।

– रेल यात्री व जनता को सुविधाएं देने के लिए ,निरंतर संसद लालवानी प्रयासरत रहते है