KBC 15 : Big B ने खोले घर के सीक्रेट राज, बताया पत्नी Jaya Bachchan से क्यों लगता है डर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 7, 2023

Amitabh Bachchan And Jaya Bachchan : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं आए दिन अमिताभ बच्चन से जुड़े वीडियो चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में सवाल पूछने के साथ ही अपनी जिंदगी और कंटेस्टेंट की जिंदगी के बारे में पूछते रहते हैं।


ऐसे में वह कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कुछ राज खोल देते हैं। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक कहलाते हैं और 50 साल से ज्यादा का समय बॉलीवुड के नाम कर चुके हैं उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन से शादी की है जो कि अपने गुस्से अंदाज के लिए जानी जाती है ऐसे में हाल ही में उन्होंने शो में बताया कि किस तरह से उनकी पत्नियों से चिढ़ जाती है।

महानायक में घर का सीक्रेट राज बताते हुए कहा कि, ‘आप एक शिक्षक हैं। आप क्या सख्त है या उदार?’ कंटेस्टेंट ने जवाब दिया, ‘सर, मैं पढ़ाते समय सख्त हूं। लेकिन मेरे दो नाम हैं। मैं जूही और जया हूं, इसलिए, जब मैं जया हूं, मैं सख्त हूं और जब मैं जूही हूं तो मैं सामान्य हूं। सर, मेरा भी एक सवाल था।’ अभिनेता ने कहा, ‘मुझे पता है कि आप क्या पूछने जा रहे हैं।

कंटेस्टेंट ने हंसते हुए जया बच्चन का जिक्र करते हुए पूछा, ‘सर, जया नाम के साथ आपका अनुभव कैसा रहा?’ इस पर, ‘शोले’ अभिनेता ने कहा, ‘ठीक है, मेरा अनुभव… यह जय-जू है। वह सख्त भी है और उदार भी है। महानायक ने इस दौरान बताया कि जब जया बच्चन सकत होती है तब कमरे में बैठ जाना या फिर बाहर चले जाना सही रहता है इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें घर भी जाना है और मार नहीं खानी है।