भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, 12 सितंबर से चलाई जाएगी 80 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच शुरू होंगी 80 स्पेशल ट्रैन। दरअसल शनिवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की और से कहा गया कि रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू होगी। ये ट्रेनें अभी चल रही 230 ट्रेनों के अलावा होंगी। उन्होंने कहा कि 80 नई ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी।

भारतीय रेलवे ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी की परीक्षाओं में हिस्सा लेने जा रहे छात्रों की सुविधा को मत्तेनजर रखते हुए ये निर्णय लिया। भारतीय रेलवे ने दो दर्जन से अधिक ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने छात्रों के लिए स्पेशल ट्रैन चलाने के ऐलान के बाद कहा कि जब भी परीक्षा या इसी तरह के किसी अन्य उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेनों का अनुरोध होगा रेलगाड़ी चलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि, “विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी करेंगे, जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां क्लोन’ ट्रेनें चलायी जाएंगी।”