बंगाल: कोरोना को लेकर एक्शन में आई ममता सरकार, राज्य में लगाई गई पाबंदियां

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 5, 2021

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शपथ ग्रहण के बाद एक्शन में आ गई हैं. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए ममता बनर्जी ने कई अहम आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री के आदेशों के मुताबिक बंगाल में गुरुवार से लोकल ट्रेनें बंद रहेंगी. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. साथ ही राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

ममता सरकार के आदेश के अनुसार, सभी सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी. वहीं शॉपिंग मॉल्स/ कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. राज्य में सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मनोरंजन कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं खुदरा सामानों की दुकानों को सुबह 7 बजे से 10 बजे और शाम 5 बजे से 7 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है. राज्य में सभी राजनैतिक सभाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बढ़ी राजनीतिक हिंसा की खबरों के बीच टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली. बुधवार को कोलकाता स्थित राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शपथ दिलाई. ममता का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल के चलते बहुत ही संक्षिप्त था.