लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का देश के नाम सन्देश, लिखा- ‘मेरे प्रिय परिवारजन…’

Meghraj Chouhan
Published:

आज चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके साथ ही देश में आचार संहिता भी लागू हो सकती है। जिसके चलते बीतें कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के नाम एक लेटर लिखा। इस लेटर में पीएम मोदी ने लिखा कि आपका और हमारा साथ एक दशक पूरा करने की दहलीज पर है।

‘हमने कई ऐतिहासिक और बड़े फैसले लिए’

पीएम मोदी ने देश की जनता का अभिनन्दन करते हुए लिखा कि 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन मुझे प्रेरित करता है। यह आपके विश्वास और समर्थन का ही नतीजा है कि GST लागू करना, आर्टिकल 370 हटाना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन कानून, नई संसद का उद्घाटन जैसे कई ऐतिहासिक और बड़े फैसले हमने लिए।

लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का देश के नाम सन्देश, लिखा- 'मेरे प्रिय परिवारजन...'

‘राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विरासत का भी कायाकल्प हुआ’

इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा,’हमारा देश परंपरा और आधुनिकता, दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है। पिछले दशक में जहां अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व निर्माण हुआ, वहीं हमारी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विरासत का भी कायाकल्प हुआ है। आज देश के हर नागरिक को इस बात का गर्व है कि देश आगे बढ़ने के साथ-साथ अपनी समृद्ध संस्कृति का भी जश्न मना रहा है।’