जून के पहले ही बरपा मानसून, MP समेत इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 18, 2021
Heavy rain

सोमवार को सबसे बड़ा चक्रवात तूफ़ान रात के समय गुजरात के तट से टकरा गया है. जिसके चलते कई इलाकों में भारी नुकसान भी हुआ है. बता दें कि इस तूफ़ान का असर उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे कई राज्यों में भी देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी मंगलवार को यूपी, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र, गुजरात और मध्‍य प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, होडल, औरंगाबाद, महम, भिवानी, लोहारू, बावल (हरियाणा), बयाना, मेहंदीपुर, महवा, दौसा, कोटपुतली, लक्ष्‍मणगढ़, रायगढ़, अलवर, नागौर, नदबई और उसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ घंटे में बारिश हो सकती है.

विभाग के मुताबिक, चक्रवात तूफ़ान के चलते मध्य प्रदेश में नमी बन रही है. जिसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही हैं. ऐसा बताया गया है कि अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश एवं 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.