Lok sabha : शपथ ग्रहण में शामिल होने से पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘लगातार तीसरी बार…

Ravi Goswami
Published:

सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री बनना एक बड़ी उपलब्धि है और लोगों ने मजबूत विपक्ष सुनिश्चित किया है तथा यह लोकतंत्र के लिए स्वस्थ संकेत है। अपने आवास से दिल्ली रवाना होने से पहले शीर्ष अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा कि जवाहरलाल नेहरू के बाद, यह नरेंद्र मोदी हैं जो तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे, जो एक उपलब्धि है।

गौरतलब है कि आज प्रधानधमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का शपथ होना है। उन्होनें कहा नरेंद्र मोदी और उनके नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं बता दें शपथ समारोह में भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को मोदके शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया रिपोर्ट