BCCI Central Contract : चैंपियन ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद Kohli-Rohit को हो सकता है करोड़ों का घाटा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उलट फेर से होगा नुकसान

BCCI Central Contract : रोहित शर्मा, Virat Kohli और रविंद्र जडेजा का नाम ग्रेड ए प्लस से हटाने पर उनके सैलरी में 2 करोड़ का नुकसान निश्चित है।

kalash
Published:

BCCI Central Contract : चैंपियन ट्रॉफी में रोहित, विराट और रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है लेकिन अब एक बार फिर से इन्हें तगड़ा झटका लग सकता है। बीसीसीआई उनके रोल से बहुत ज्यादा प्रभावित नजर नहीं आ रही है।

बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़े नामों की लिस्ट जारी कर सकता है।इस बार कॉन्ट्रैक्ट में कई बदलाव की उम्मीद विराट कोहली और रोहित शर्मा को नुकसान हो सकता है।

रोहित- कोहली के साथ जडेजा फिलहाल ए प्लस ग्रेड में शामिल

बता दे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी फिलहाल ए प्लस ग्रेड में शामिल है लेकिन अब इनके ग्रेड को बदलकर A किया जा सकता है। बोर्ड के नियम के तहत ए प्लस ग्रेड में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो वनडे, टेस्ट, T20 तीनों फॉर्मेट खेलते हैं लेकिन कोहली, रोहित और जडेजा t20 से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में इनके ग्रेड में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

सैलरी पर असर 

वहीं यदि उनके ग्रेड में बदलाव किया जाता है तो इन्हें व्यापक नुकसान होगा और सैलरी पर इसका असर देखने को मिलेगा। इन तीनों खिलाड़ियों को कम से कम 2 करोड रुपए का नुकसान हो सकता है। बीसीसीआई ए ग्रेड प्लस के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड रुपए देती है जबकि ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 5 करोड रुपए सालाना सैलरी उपलब्ध कराती है।

बता दे की पुरानी बीसीसीआई के मौजूदा कांटेक्ट में ए प्लस ग्रेड में सिर्फ चार खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह इसमें शामिल है। वहीं ग्रेड ए की बात करें तो इनमें 6 खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के अलावा की राहुल शुभमन गिल हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट का हिस्सा है।

ऋषभ पंत कुलदीप यादव यशस्वी जयसवाल अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव को ग्रेड बी का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि अब अश्विन का नाम ग्रेड से हटा दिया जाएगा। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम ग्रेड ए प्लस से हटाने पर उनके सैलरी में 2 करोड़ का नुकसान निश्चित है।