बेयर ग्रिल्स ने शेयर की पीएम मोदी साथ फोटो, ताजा की यादे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 6, 2021

नई दिल्ली। डिस्कवरी चैंनल के सबसे पुराने और चहिते कलाकार बेयर ग्रिल्स ने आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की। आपको बता दे कि ये फोटो तब की है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर के इंटरनेशनली पॉपुलर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में नजर आए थे। ये एपिसोड और इसकी शूटिंग के दौरान के किस्से खूब चर्चा में रहे थे। बेयर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स नदी किनारे बैठे नजर आ रहे हैं।

वही फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में बेयर ने लिखा कि, “मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीरों में से एक. हमारे डिस्कवरी जंगल एडवेंचर के दौरान हम साथ में भीग रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चाय साझा कर रहे हैं। ये पल मुझे याद दिलाता है कि किस तरह जंगल हम सभी को एक समान देखता है। अपने ओहदों और नकाबों के पीछे हम सभी एक जैसे ही तो हैं।”

वही बेयर ने जो तस्वीरें शेयर की है वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि ये तस्वीर पुरानी है लेकिन इसके साथ जो कॉन्टेंट बेयर ने शेयर किया है उसने इसे बिलकुल नया बना दिया है।