Bank Holiday: दिसंबर समाप्त होने में 9 दिन शेष, इनमें पूरे 7 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें RBI की लिस्ट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 22, 2023

Bank Holiday: इस साल का आखिरी महीना दिसंबर बस कुछ दिनों में समाप्त होने वाला है। इस महीने को खत्म होने में सिर्फ 9 दिन ही बचे है। ऐसे में यदि आप बैंक का कोई काम निपटाने जा रहे हैं, तो उससे पहले ये जान लें कि आने वाले इन 9 दिनों में से 7 दिन बैंक की ब्रांच बंद रहेंगी। जी हां रिजर्व बैंकी की तरफ से जारी की गई लिस्ट से ये खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इन छुट्टियों में राज्य की छुट्टियां भी शामिल की गई हैं। आपको अगले 9 दिन ब्रांच जाने से पहले ये जरूर देखना होगा कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या फिर बंद है।

इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

दिसंबर महीने में लगातार 5 दिन 23, 24, 25, 26 और 27 को बैंक बंद हैं। इसके अलावा 30 और 31 को भी बैंक की छुट्टियां हैं।

दिसंबर में थी कुल 18 छुट्टियां

बता दें इस पूरे दिसंबर माह में बैंक की 18 छुट्टियां थी, जिसमें से काफी छुट्टियां निकल गई हैं। फिलहाल अब क्रिसमस आ रहा है, तो इसकी वजह से भी कई जिलों और राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेगी।

ऑनलाइन बैंकिंग का करें इस्तेमाल

बता दें दिसंबर महीने के आखिर में कई छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे और बैंक ने उपभोक्ताओं को ये सुविधा दी है कि वो अपने में मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपना काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में ATM मशीन से कैश निकालते समय आपको दिक्कत आ सकती है। इसलिए छुट्टियों से पहले ही आप कैश का इंतजाम करके रख लेवें।