बेंगलुरु में भी नये साल के जश्न पर लगी रोक, पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 28, 2020

बेंगलुरू। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कर्नाटक में भी नए साल का सेलिब्रेशन पर रोक लग गई है।वही, मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि इस बार राज्य में पब्लिक प्लेस यानी सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का सेलिब्रेशन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि, ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया है, ऐसे में एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया गया है। बता दे कि, ब्रिटेन से कर्नाटक आए 27 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।


वहीं, प्रदेश राजधानी बेंगलुरू में 31 दिसंबर शाम 6 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। दरअसल, बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, एमजी रोड, चर्च स्ट्रीट, ब्रिगेड रोड, कोरामंगला और इंदिरानगर में ‘नो मैन जोन’ बनाए जाएंगे। पब, बार, रेस्तरां के लिए पहले से जिनके पास कूपन होगा उन्हें ही यहां अनुमति दी जाएगी।

संक्रमण की बात की जाये तो सोमवार को कर्नाटक में 653 नए मामले सामने आए, जिसके बाद अब राज्य में कुल 9,16,909 मामले सामने आ चुके हैं। वही, स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,070 तक पहुंच गई।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने ब्रिटेन से आए लोगों के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है, जिन्होंने कोविड-19 की जांच नहीं करायी है और अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं। वही सोमवार को मंत्री ने संकेत दिया कि, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि, ”मैं ब्रिटेन से लौटे लोगों से जिम्मेदार नागरिक की तरह सहयोग करने का अनुरोध करता हूं। आप को (कोविड-19 की) जांच कराना है। अगर आपने जांच नहीं करायी और मोबाइल फोन बंद रखा तो यह वास्तव में एक अपराध होगा।”