देशभर में मनाई जा रही बकरीद, जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: देशभर में आज बारिद मनाई जा रही है। इस मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह नमाज अदा की गई। सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने गए लोगों को कोरोना संकट के चलते मस्जिद प्रशासन बार-बार लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखने की अपील कर रहा था। मस्जिद में तैनात पुलिसकर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को मस्जिद में प्रवेश दिया।

हालांकि जामा मस्जिद में नमाज के दौरान मिलीजुली तस्वीरें देखने को मिलीं। कोरोना संकट में कुछ नमाजी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए तो वहीं कुछ इसका उल्लंघन करते भी नजर आए। मस्जिद में आगे बैठे लोग तो दूरी बना कर नमाज अदा कर रहे थे लेकिन पीछे बैठे लोग बेहद नजदीक बैठकर नमाज अदा करते दिखे।

कुछ लोगों ने मस्जिद की सीढ़ियों पर बैठकर भी नमाज अदा की। नमाज के बाद लोग जल्दबाजी में एक दूसरे से सटकर बाहर निकलते दिखे। कई बिना मास्क के मस्जिद में घूमते नजर आए। हालांकि लोगों ने माना कि कहीं न कहीं कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया है। उनका ये भी कहना था कि ज्यादातर लोगों ने नियमों का पालन किया।