MP

Bahraich Violence: कोर्ट ने बहराइच हिंसा के पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, CJM आवास पर हुई पेशी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: October 18, 2024

Bahraich Violence: बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सुरक्षा कारणों से उन्हें अपर जिला जज पूनम पाठक के आवास पर पेश किया गया।

सुरक्षा के तहत पेशी

Bahraich Violence: कोर्ट ने बहराइच हिंसा के पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, CJM आवास पर हुई पेशी

पुलिस ने पेशी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम उर्फ ​​सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजल शामिल हैं। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए सरफराज और तालीम को भी अस्पताल से कोर्ट में लाया गया था।

दुर्गा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा

13 अक्टूबर को बहराइच के महाराजगंज इलाके में दुर्गा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की, जिसमें एक युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद पूरे इलाके में आगजनी की घटनाएं देखने को मिलीं।

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी

गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो घायल हुए थे। यह मुठभेड़ भारत-नेपाल सीमा नानपारा कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां आरोपियों की नेपाल भागने की योजना थी।

मृतक की पत्नी का आरोप

रामगोपाल मिश्रा की पत्नी, डॉली मिश्रा, ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा और आरोपियों का एनकाउंटर केवल दिखावे के लिए किया गया है, जिसके कारण उनके पति के हत्यारे के पैर में गोली लगी है।