विधानसभा में आजाद ने की पीएम मोदी की तारीफ, बताया जमीन से जुड़ा व्यक्ति

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 28, 2021

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ट नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तारीफों के पुल बांधे। दरअसल आजाद ने गुज्जर समुदाय के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमें अपनी मूल विनम्रता और लोगों को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को नरेंद्र मोदी से सीख लेनी चाहिए, जो प्रधानमंत्री बन गए लेकिन अपनी जड़ों को नहीं भूले।

राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी खुद को गर्व से चाय वाला कहते हैं। मेरे नरेंद्र मोदी के साथ राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन प्रधानमंत्री एक जमीनी व्यक्ति हैं। साथ ही आजाद ने पीएम के साथ राजनीतिक मतभेदों का जिक्र कर उनकी तारीफ की तो कश्मीर की अर्थव्यवस्था को लेकर भी अपनी राय रखी।

पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमें पहले जम्मू कश्मीर की आर्थिक स्थिति को ठीक करना होगा। उन्होंने इसके लिए मंत्र भी दिया और कहा कि विकास के काम को तीन गुना करना होगा। साथ ही आजाद ने केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाला फंड बढ़ाने की भी मांग करते हुए कहा कि दिल्ली से तीन-चार गुना अधिक पैसा मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारे समय में बजट कम होता था लेकिन हम अलग-अलग चीजों में पैसा लेते थे। आज काम दिखाई नहीं दे रहा है और उद्योग बंद हैं। आपको बता दे कि, एक दिन पहले ही जी-23 के नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान को यह स्वीकार करने की नसीहत दी थी कि पार्टी कमजोर हुई है और इसे मजबूत करने के लिए काम करने की जरूरत है।