आतिशी ने महात्मा गांधी का हवाला देते हुए BJP को दी चेतावनी, कहा ‘सत्याग्रह खत्म नहीं करेंगे, जब तक…’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 22, 2024

दिल्ली की जल मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी, जो अपनी ‘अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल’ के दूसरे दिन हैं, ने शनिवार को एक बयान जारी कर दावा किया कि कुछ लोग विरोध स्थल पर ‘अराजकता पैदा करने, गड़बड़ी पैदा करने, मुझ पर हमला करने’ के लिए आए थे। शनिवार को सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप मंत्री ने यह भी कहा कि भूख हड़ताल पर जाने से पहले उन्होंने ‘सब कुछ’ आज़मा लिया था।


माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो बयान में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “मैं भाजपा को बताना चाहूंगी कि मैं गांधी जी द्वारा सिखाए गए सत्याग्रह के मार्ग पर चल रही हूं … मैं इस तरह की चीजों से नहीं डरूंगी।”

आप मंत्री ने कहा, “मैं इस तरह की कार्रवाई से अपना सत्याग्रह समाप्त नहीं करने जा रहा हूं। जब तक दिल्ली के 28 लाख लोगों को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता, यह सत्याग्रह जारी रहेगा।”आतिशी ने दावा किया है कि हरियाणा प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) कम पानी छोड़ रहा है और इसे दिल्ली में गंभीर जल संकट का कारण बताया है।

आतिशी ने कहा, “दिल्ली को कुल 1005 एमजीडी पानी मिलता है जो दिल्ली के घरों में सप्लाई होता है। इसमें से 613 एमजीडी पानी हरियाणा से आता है, लेकिन पिछले कई हफ्तों से सिर्फ 513 एमजीडी ही छोड़ा जा रहा है। इस वजह से दिल्ली के 28 लाख से ज्यादा लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।”

आतिशी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, “मैंने हरसंभव कोशिश की, लेकिन जब हरियाणा सरकार पानी की आपूर्ति करने के लिए सहमत नहीं हुई, तो मेरे पास अनशन पर बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।”

दिल्ली सरकार में जल मंत्री और आप नेता ने जंगपुरा के पास भोगल में शुक्रवार को अपना धरना शुरू किया। उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पार्टी के अन्य नेता भी थे।