ASI हत्याकांड : फरार ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को मोहन सरकार देगी 1 करोड़ की सहायता राशि

शहडोल : एमपी में बीतें दिनों हुए ASI हत्याकांड मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ASI हत्याकांड मामले में तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि इससे पहले पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें आशुतोष सिंह और ट्रैक्टर चालक राज रावत शामिल है। इस घटना के बाद से SP ने ब्यौहारी टीआई को लाइन अटैच किया है।

मोहन सरकार देगी 1 करोड़ की सहायता राशि

ASI हत्याकांड मामले में जहां एक और एक के बाद एक कई खुलासे होते जा रहे है। वहीं दूसरी ओर एमपी की मोहन सरकार ने ASI महेंद्र बागरी के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया हो। इसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव को मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजेगी। उसके बाद ASI के परिजनों को ये सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी।

ASI हत्याकांड : फरार ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को मोहन सरकार देगी 1 करोड़ की सहायता राशि

ट्रैक्टर से कुचलकर की थी ASI हत्या

गौरतलब है कि बीते हफ्ते दरमियानी रात फरार वारंटी को पकड़ने गए ASI महेंद्र बागरी की कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी। उसके बाद से मोहन सरकार एक्शन मूड में नजर आ रही थी। बता दे कि ASI महेंद्र बागरी ब्यौहारी थाने में पदस्थ थे। फिलहाल मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा चूका है। साथ ही रेत माफिया व ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर प्रशासन का बुलडोजर भी चला दिया गया है। मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।