बिहार चुनाव : ओवैसी ने साधा पीएम मोदी-योगी पर निशाना, बताया किस पार्टी का होगा अगला सीएम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 24, 2020

कैमूर : बिहार के चुनावी रण में अब एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है. ओवैसी ने शनिवार को बिहार के कैमूर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रदेश के अगले सीएम नहीं होंगे, बल्कि बिहार का अगला सीएम भारतीय जनता पार्टी की ओर से होगा. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी और नीतीश के शासन में बिहार बेरोजगार हो गया है.

भाजपा पर बरसते हुए ओवैसी ने कहा कि, बिहार के विधानसभा चुनाव में मेरा और पाकिस्तान का नाम लिया जा रहा है. बिहार में भारतीय जनता पार्टी की नज़र में असदुद्दीन ओवैसी है. भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ षड्यंत्र रच रही है. बिहार में भाजपा की कोशिश है कि अगला सीएम बीजेपी का कोई विधायक हो.

बता दें कि बिहार के चुनावी मैदान में ओवैसी की पार्टी भी उतरी है. इसी के तहत ओवैसी ने आज कैमूर के भभुआ हवाई अड्डा मैदान पर एकजनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में उपेंद्र कुशवाहा को सीएम बनाए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो प्रदेश की जनता के साथ न्याय होगा.

योगी पर भी साधा निशाना…

असदुद्दीन ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि, योगी ने बिहार के चुनाव प्रचार के दौरान मेरा नाम लिया. मैं उनसे पूछता हूं कि ऐसा क्यों ? बिहार के स्थान पर सीएम योगी मेरी और पाकिस्तान की बातें कर रहे थे.

28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान…

बिहार विधानसभा चुनाव की घड़ी बेहद नज़दीक आ चुकी है. प्रदेश में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. जहां पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने जा रहा है. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को सम्पन्न होगा. जबकि चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित होगा.