Aryan Khan Bail: आर्यन को मिली जमानत लेकिन आज जेल में ही बिताएंगे रात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 28, 2021
aryan khan

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार और रोमांस किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है। आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि, अब 25 दिन बार आर्यन खान को ड्रग्स मामले में जमानत (Aryan Khan Bail) मिल गई है लेकिन आर्यन (Aryan Khan) आज भी रात जेल में ही बिताएंगे। गौरतलब है कि, आर्यन की जमानत याचिका पर लगातार तीन दिन सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। आर्यन खान की तीसरी बार कोशिश के बाद बेल मिली है। बता दें कि, आर्यन खान समेत मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay Highcourt) ने जमानत देदी है। साथ ही कहा जा रहा है कि आर्यन खान आज नहीं कल जेल से बाहर निकलेंगे।


ASG अनिल सिंह की दलीलों का जवाब देते हुए कोर्ट में आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि, आर्यन-अरबाज साथ थे लेकिन नहीं पता था कि अरबाज खान के पास ड्रग्स थी। आर्यन खान ने कोई साजिश नहीं की है। साजिश को साबित करने के लिए सबूत होने चाहिए। साजिश साबित करना मुश्किल लेकिन सबूतों का क्या? मानव और गाबा आर्यन खान को जानते थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। मामले में दो लोगों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है।