अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा छठवां समन, 19 को होना है पेश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 14, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, केजरीवाल को ED ने एक बार फिर से समन भेजा है, ED की तरफ से अरविंद केजरीवाल को भेजो जाने वाला यह छठवां समन है और 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।


गौरतलब है कि, ईडी अब तक अरविंद केजरीवाल को पांच समन भेज चुकी है। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी समन भेजा था। इस समन के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होना है।