अरविन्द केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज, न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 5, 2024

दिल्ली शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।


वही आबकारी PMLA मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ा दी। उन्हें आज वर्चुअली कोर्ट में पेश किया गया।

‘कोर्ट ने दिए मेडिकल जांच के आदेश’

अदालत ने अधिकारियों को आम आदमी पार्टी प्रमुख की आवश्यक चिकित्सा जांच कराने का भी निर्देश दिया। अदालत 7 जून को इस मामले में डिफॉल्ट जमानत की मांग करने वाली अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई करेगी।

मार्च में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए तीन सप्ताह की अस्थायी जमानत दी गई थी, जो 1 जून को खत्म हुई और इसके अगले दिन 2 जून को ही केजरीवाल को कोर्ट द्वारा सरेंडर करने के निर्देश दिए गए थे।