Drug Case में फंसे अरमान कोहली, घर में पड़ी NCB की रेड

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 28, 2021

मुंबई। अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अरमान कोहली एक बार फिर विवादों का हिस्सा बने है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने शनिवार यानी 28 अगस्त को मुंबई में ड्रग्स से जुड़े एक मामले में अभिनेता के घर पर छापा मारा। जिसके बाद अब तलाश जारी है। खबरें आ रही हैं की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स से जुड़े मामले में एक्टर को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि अरमान के घर पर हुई छापेमारी के दौरान एनसीबी को कुछ मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुआ है।

Also Read: Ind vs Eng: इंडिया की जबरदस्त हार, टीम में होंगे बदलाव !

गौरतलब है कि साल 2018 में अरमान को आबकारी विभाग ने 41 बोतल स्कॉच व्हिस्की रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मालूम हो कि कानून घर में शराब की 12 बोतल रखने की इजाजत देता है, लेकिन अरमान के पास 41 से ज्यादा बोतलें थीं और उनमें से ज्यादातर विदेशी ब्रांड की थीं।

गौरतलब है कि अभिनेता अरमान कोहली का बॉलीवुड सफर कुछ खास नहीं रहा है। अरमान मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली के बेटे हैं। जितनी सफलता पिता को मिली उतनी उनके बेटे को नहीं मिल पाई। फिल्मों के अलावा अरमान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मार-पीट करने को लेकर भी चर्चा में रहे और गिरफ्तार भी हुए। आज हम अरमान के अलावा कुछ ऐसे अभिनेता के बारे में बताते हैं जिनके पिता तो हिट लेकिन बेटे फ्लॉप हो गए।