Anand Mahindra Post: आनंद महिंद्रा ने पांड्या की नम आंखों वाली तस्वीर शेयर कर लिखी दिल छूने वाली बात, यूजर्स हुए इमोशनल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 1, 2024

टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले हार्दिक पाड्या की जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने फाइनल मैच में अंतिम ओवर में दो विकेट लेकर भारत को वर्ल्डकप अपने नाम कराया। हालांकि विश्व कप के पहले सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को जमकर रोस्ट किया जा रहा था। लेकिन अपनी परफार्मेंस से उन्होंने सभी हेटर्स का मुंह बंद कर दिया और एक बार फिर हीरो बन गए। वहीं इसके बाद आनंद महिंद्रा ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस ऑलराउंडर के तारीफों के पुल बांधे है।


Anand Mahindra Post: आनंद महिंद्रा ने पांड्या की नम आंखों वाली तस्वीर शेयर कर लिखी दिल छूने वाली बात, यूजर्स हुए इमोशनल

दरअसल इंडिया की टी20 विश्व कप विजय के बाद महिंद्रा ने सोमवार, 1 जुलाई को हार्दिक पांड्या की नम आंखों वाली फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा-यह उस खिलाड़ी का चेहरा है जिसे कुछ वक्त पहले फील्ड पर चिढ़ाया जा रहा था और सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई जा रही थी। जीत के बाद उसकी आंखों में खुशी के आंसू थे। उन्होंने लिखा भारत की जीत में अहम भूमिका निभाकर फिर से हीरो बन चुका था। इससे सीख मिलती है कि जिंदगी अगर कभी थप्पड़ मारे और गिरा दे… तो आप फिर से खड़े हो सकते हैं और दोबारा हीरो बन सकते हैं।

 

वहीं इनके आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- हार्दिक ने दिल जीत लिया और मजाक बनाने वालों का मुंह बंद कर दिया, सच में वह ट्रू मैच विनर हैं….शाबाश! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह याद रखने लायक नैतिक है लेकिन इस मोमेंट को जीना बहुत कठिन है! कमेंट सेक्शन में यूजर्स लिख रहे हैं कि हार्दिक ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।