खून भरी मांग के कारण पूरी एक जनरेशन मुझसे डरती रही – कबीर बेदी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 27, 2021

Indore News : इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल के कार्यक्रम में आज प्रसिद्ध अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने कहा कि खून भरी मांग (khoon bhari maang) में उनके रोल के कारण एक पूरी जनरेशन उनसे डरती रही। इस फिल्म में उनका रोल बेहद अलग था फिल्म बेहद चर्चित हुई और खुब चली उनसे पूछा गया कि उन्होंने रेखा को इस फिल्म में मगरमच्छ के सामने फेंक दिया था तब उन्होंने कहा कि सचमुच फिल्म में उनका रोल बेहद डरावना था कपूर खानदान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उनका योगदान बॉलीवुड में जबरदस्त था।