अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, ट्वीट के जरिये दी जानकारी

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: अभिनेता अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए खुशखबरी है कि अभिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। हाल ही में अमिताभ बच्चन के परिवार के ऊपर कोरोना का कहर टूट पड़ा था। 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन सहित चार परिजनों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, यह जानकारी खुद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी।

अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी और साथ ही उनके फैंस को शुक्रिया कहा। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘कोरोना निगेटिव होने के बाद मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हूं। मैं घर पर क्वारंटीन रहूंगा। सर्वशक्तिमान की कृपा। मां, बाबूजी के आशीर्वाद, शुभचिंतकों और दोस्तों की दुआओं, नानावती अस्पताल में उत्कृष्ट देखभाल ने इस दिन को देखना मेरे लिए संभव बना दिया।’

तो वही अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिये सभी का शुक्रिया कहते हुए ट्वीट किया कि ‘मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पिता का कोविड 19 टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। अब वो घर पर रहेंगे और आराम करेंगे। आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं का शुक्रिया।’

वही अभिषेक बच्चन ने बताया कि अभी उन्हें अस्पताल में ही रहना होगा। उन्होंने एक और ट्वीट के जरिये कहा कि ‘दुर्भाग्यवश कुछ कारणों से अभी मैं कोविड 19 पॉजिटिव हूं और अस्पताल में ही हूं। एक बार फिर आप सभी को शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। मैं इसे हरा दूंगा और स्वस्थ होकर लौटूंगा। वादा।’