बिजली आपूर्ति पर अमित तोमर के सख्त निर्देश, खरगोन में ली बैठक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 2, 2021

इंदौर। गुणवत्ता के आधार पर बिजली आपूर्ति के साथ ही जारी देयकों की समय पर वसूली ऊर्जा विभाग एवं बिजली कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकताएं है। ये प्राथमिकताएं पूर्ण होना चाहिए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। वे गुरुवार को खरगोन के विवेकानंद सभागार में खरगोन जिले के इंजीनियरों व अन्य कर्मचारियों की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मीटरीकरण, स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट, ट्रांसफार्मर के फेल रेट में कमी, उपभोक्ता संतुष्टि, गुणवत्तापूर्ण मेंटेनेंस, 10 किलो वाट से उपर के उपभोक्ताओं के यहां एएमआर, रबी सीजन की तैयारी, प्रत्येक बकायादार उपभोक्ताओं से मासिक राजस्व संग्रहित किया जाए, ताकि उपभोक्ता पर बकाया राशि एकत्र न हो।

ALSO READ: Ujjain: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने किया करोड़ों के कार्यों का भूमि पूजन

प्रबंध निदेशक तोमर ने प्रत्येक वितरण केंद्र के प्रभारी और प्रत्येक डिविजन केंद्र प्रभारी से सीधी बात की, उनकी कठिनाइयों को भी सुना। तोमर ने कहा कि खरगोन स्मार्ट मीटर का शत प्रतिशत कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए मासिक लक्ष्य बनाकर कार्य किया जाए। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक इंदौर क्षेत्र संजय मोहासे एवं खरगोन के अधीक्षण यंत्री डीके गाठे आदि ने प्रगति प्रतिवेदन व कार्ययोजना की प्रस्तुति दी।