भारत-चीन विवाद के बीच चीनी ग्लोबल टाइम्स ने दी धमकी, कहा- भारतीय सेना का दुस्साहस भरा दांव पड़ेगा उल्टा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 8, 2020
Indian-chinies army officers

नई दिल्ली। कोरोनाकाल के चलते भारत-चीन के बीच तनाव चरम पर है। जिसके चलते अब चीन ने सरकारी प्रोपेगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स के द्वारा धमकी दी है। चीन ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि,”भारत को एक बार फिर PLA की ताकत दिखानी होगी।” दरअसल ग्लोबल टाइम्स ने एक संपादकीय लेख लिखा जिसका शीर्षक दिया है-“भारतीय सेना का दुस्साहस भरा दांव पड़ेगा उल्टा”, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि चीन ने भारतीय रिपोर्टिंग पर भी सवाल खड़े किये, ग्लोबल टाइम्स में लिखा कि भारत का मीडिया वही दिखता है जो उसकी जनता को अच्छा लगता है और चीन की सेना हर तरह से भारत की सेना से बेहतर है।

ग्लोबल टाइम्स ने आरोप लगाते हुए कहा है कि क्या भारत समझौते को रद्द कर रहा है? अख़बार में लिखा है कि अगर ऐसा है तो फिर चीन और भारत को सीमा पर खून-खराबे के एक नए युग के लिए तैयार रहना चाहिए। अख़बार में लिखा है, चीन-भारत सीमा पर पिछले 40 सालों में शांति कायम रही है, सैन्य टकराव के कुछ मामले सामने आते रहे हैं लेकिन कोई भी गंभीर संघर्ष में तब्दील नहीं हुआ क्योंकि दोनों पक्षों ने किसी भी विवाद की स्थिति में हथियारों के इस्तेमाल नहीं करने का समझौता किया है, हालांकि, जून महीने में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी और कई जवान शहीद हुए लेकिन उस वक्त भी किसी भी तरफ से गोलियां नहीं चलीं।”

मंगलवार को ग्‍लोबल टाइम्‍स ने संपादकीय में कहा कि,”हम भारत के साथ जंग नहीं चाहते हैं लेकिन अगर भारत ने चीन की अच्‍छी मंशा का गलत मतलब निकाला और चेतावनी में गोलियां चलाईं तो हम युद्ध से पीछे नहीं हटेंगे।”
ग्लोबल टाइम्स में लिखा है कि, “भारतीय सेना ने सोमवार को पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर शेनपाओ पहाड़ी इलाके में एलएसी अवैध तरीके से पार किया और उसके बाद गश्त कर रहे चीनी सैनिकों के सामने हवा में फायरिंग की, चीनी सीमा पर गश्त कर रहे दल को इलाके में स्थिरता कायम करने के लिए मजबूरन काउंटर अटैक करना पड़ा।”