एक बार फिर अमेरिका ने की पाकिस्तान के PM की बेइज्जती

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 28, 2021
imran khan

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके अलावा, पीएम मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी बातचीत की थी। इस दौरान भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में बेहतरी के बीच बाइडेन की प्राथमिकता में पाकिस्तान काफी नीचे जाता दिख रहा है। आपको बता दें कि, एक बार फिर देखने को मिला जब व्हाइट हाउस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को कब कॉल करने जा रहे हैं।

ALSO READ:विश्व हृदय दिवस पर गोकुलदास हॉस्पिटल दे रहा है विशेष सर्जिकल पैकेज

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिकन मीडिया को दिए गए कुछ हालिया इंटरव्यू में शिकायत कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति बाइडेन काफी ‘बिजी’ हैं और उन्होंने अब तक उनसे बात नहीं की है जबकि पाकिस्तान अफगानिस्तान के मुद्दे को लेकर अमेरिका से बात करने का इच्छुक है। साथ ही व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा कि, मैं इस बारे में फिलहाल किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं कर सकती हूं। अगर वे कॉल करते हैं तो जाहिर है हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे।

साथ ही इस मीडिया ब्रीफिंग के दौरान इस बात का भी जिक्र हुआ। कहा गया कि जब राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी के साथ बैठक कर रहे थे तो दूसरी तरफ इमरान खान संयुक्त राष्ट्र के मंच पर अफगानिस्तान में अमेरिका की आलोचना कर रहे थे। इमरान खान ने ये भी कहा कि बाइडेन का उनके साथ संवाद बेहद कम है।

वहीं इस पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के विदेश विभाग और रक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के टॉप लीडर्स के साथ संपर्क में है। ये सच है कि प्रेसीडेंट बाइडेन ने अभी हर लीडर के साथ बातचीत नहीं की है। लेकिन उनके पास एक एक्सपर्ट टीम है जो इसी कार्य के लिए बनाई गई है।