अमेरिका: बाल-बाल बचे लोग, फ्लाइट के इंजन में आग लगने से फैली दहशत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 21, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान Flight UA 328 के इंजन में आग लग गई। बताया जा रहा है कि, आग तब लगी जब फ्लाइट करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी। आग लगने के बाद Boeing 77 विमान के बड़े-बड़े टुकड़े रिहायशी इलाकों में गिरने लगे। वहीं राहत की बात तो यह है कि, इस दुर्घटना के दौरान किसी भी सवारी को हानि नहीं पहुंची। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग सुरक्षित रूप से करा ली गई।


वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में न ही विमान में सवार किसी व्यक्ति को और न ही विमान के टुकड़ों की वजह से जमीन पर किसी आदमी को नुकसान पहुंचा है। जो की काफी राहत की बात है। हालांकि, एक इंजन में तेज आग लगने की वजह से यात्रियों में काफी दहशत का माहौल हो गया था।

साथ ही फ्लाइट में सवार यात्रियों ने बताया कि इंजन में आग लगने के बाद वे फ्लाइट के भीतर गर्मी महसूस करने लगे थे। यूनाइटेड एयरलाइंस का यह विमान अमेरिका के डेनवर से उड़ान भरकर हवाई जाने वाला था।

बता दे कि, अमेरिका के डेनवर से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद एक इंजन में विस्फोट हुआ। इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और विमान को वापस डेनवर में उतारा गया। अमेरिका के कोलोराडो के रिहायशी इलाकों में विमान के बड़े-बड़े टुकड़े गिरे। यह घटना स्थानीय समय के मुताबिक, शनिवार को दोपहर में हुई।

अमेरिका: बाल-बाल बचे लोग, फ्लाइट के इंजन में आग लगने से फैली दहशत

इस फ्लाइट में 231 यात्री और 10 क्रू मेंबर्स सवार थे। साथ ही एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक इंजन फेल हो गया। लेकिन घटना की वजह से किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।