जिंसी हाट मैदान में निर्मित 228 ओटलो का लाॅटरी के माध्यम से आवंटन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 5, 2020

इन्दौर, दिनांक 05 सितम्बर 2020। अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिंसी हाट मैदान में निर्मित 228 ओटलो का आवंटन प्रीतमलाल दुआ सभागृह पर लाॅटरी के माध्यम से किया गया इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, उपायुक्त लोकेंद्र सिंह सोलंकी एवं अन्य व्यापारी गण उपस्थित थे।

जिंसी हाट मैदान में निर्मित 228 ओटलो का लाॅटरी के माध्यम से आवंटन

अपर आयुक्त चैतन्य ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिंसी हाट मैदान में ओटलो का निर्माण किया गया है, उक्त ओटलो के लाॅटरी के माध्यम से किये जाने वाले आवंटन में राजमोहल्ला मंडी, इतवारिया बाजार, मल्हारगंज के फुटकर व्यवसायियों को सम्मिलित किया गया। उपरोक्त स्थानों से संबंधित सभी व्यापारी उक्त लॉटरी के माध्यम से आवंटन कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए

जिंसी हाट मैदान में निर्मित 228 ओटलो का लाॅटरी के माध्यम से आवंटन