Breaking News : बाबरी मस्जिद केस में बड़ा फैसला, सभी आरोपी हुए बरी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 30, 2020

आखिरकार आज लगभग 28 वर्ष पहले अयोध्या में ढहाई गई बाबरी मस्जिद मामले को लेकर फ़ैसला सुनाते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।

आपको बता दे कि इस केस में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती जैसे दिग्गजों सहित 32 लोग आरोपी साबित हुए थे जिन्हे आज बरी कर दिया गया है। बता दे कि भारतीय जनता पार्टी में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह जैसे नेता मार्गदर्शक के रूप में पहचाने जाते हैं।

बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को गिरा दी गई बाबरी मस्जिद के मामले में कुल 49 लोगों पर मुकदमा दर्ज़ किया गया था। इस केस में फिलहाल 32 आरोपी इसलिए है, क्योंकि 49 में से 17 आरोपियों का निधन हो गया है। बुधवार को कोर्ट इस पर फ़ैसला करेगा कि बाबरी को किसने ढहाया था।