Air India का रिपब्लिक डे ऑफर, इतनी कम कीमत में मिल रही फ्लाइट की टिकट, फटाफट करें बुक

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 22, 2023

26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इतना ही नहीं रिपब्लिक डे को देखते हुए कई ई-कॉमर्स बड़े ऑफर चालू कर देती है। ऐसे में एयर इंडिया द्वारा भी एक ऑफर चलाया जा रहा है जिसमें यदि आप भी टिकट बुक करते हैं तो आपको काफी अच्छा ऑफर मिल जाएगा 74 गणतंत्र दिवस को देखते हुए देश की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने यह ऑफर लोगों के लिए निकाला है।

जानकारी के लिए बता दें कि जहां ऑफर 23 जनवरी तक वैलिड रहेगा। यानी कि 23 जनवरी तक टिकट आप बुक कर सकते हैं और इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं जिसमें आपको फ्लाइट की टिकट अपने दे दाम से काफी कम में मिल जाएगी। हालांकि आपको यह ऑफर घरेलू उड़ान पर ही देखने को मिलने वाला है। यदि आप भी लाइट से इस दौरान भी जाने का मन बना रहे थे यह आपके लिए अच्छा मौका है।

Also Read: अफ़गानिस्तान, ईरान के ड्राय फ्रूट से लेकर देश के हर कोने से आई नायाब कलाकृतियों से सजी इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर एग्जीबिशन

एयर इंडिया की तरफ से दी गई जानकारी में यह भी बताया गया है कि यह टिकट इकोनामिक क्लास में उपलब्ध कराए जाएंगे जो कि 1 फरवरी से 30 सितंबर तक भारत में यात्रा करने के लिए लागू रहेंगे। वहीं इनकी कीमत 1705 रूपए से कम किराए से चालू होंगे इसका फायदा उन 50 से अधिक सोनू पर लोगों को छूट दी जाएगी। इस रिपब्लिक डे आपके लिए यह सुनहरा अवसर है तो आप भी टिकट बुक कर सकते हैं।

एयर इंडिया की तरफ से दिए गए ऑफर में टिकट का किराया कुछ इस प्रकार से है…
दिल्ली से मुंबई – 5,075 रुपये
चेन्नई से दिल्ली – 5,895 रुपये
बेंगलुरु से मुंबई – 2,319 रुपये
दिल्ली से उदयपुर- 3,680 रुपये
दिल्ली से गोवा – 5,656 रुपये
दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर- 8,690 रुपये
दिल्ली से श्रीनगर – 3,730 रुपये
अहमदाबाद से मुंबई – 1,806 रुपये
गोवा से मुंबई – 2,830 रुपये
दीमापुर से गुवाहाटी – 1,783 रुपये