दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, मचा हड़कंप

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 31, 2025

दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भर रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 2913 में टेकऑफ के कुछ ही देर बाद बड़ी तकनीकी समस्या सामने आ गई। जानकारी के मुताबिक, विमान के दाहिने इंजन में आग लगने का अलर्ट कॉकपिट में मिलते ही पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और दाहिना इंजन बंद कर दिया। इसके बाद विमान को केवल एक इंजन की मदद से नियंत्रित करते हुए सुरक्षित तरीके से दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लाया गया।


पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना

एअर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि जैसे ही कॉकपिट में अलार्म बजा, पायलट ने बिना देरी किए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन किया। पूरे समय यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई और फ्लाइट को सुरक्षित रखते हुए आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। रनवे पर पहले से ही सिक्योरिटी और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद थी, जिन्होंने लैंडिंग के बाद विमान की जांच की। यात्रियों को लैंडिंग के तुरंत बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट से भेजा गया

एअर इंडिया प्रवक्ता के अनुसार, इस घटना के बाद सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है, लेकिन उनकी सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया। पूरी प्रक्रिया के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया गया।

तकनीकी जांच के लिए विमान ग्राउंड

घटना के बाद विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है। एअर इंडिया की इंजीनियरों की टीम इसकी तकनीकी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इंजन में खराबी की असली वजह क्या थी। एयरलाइन ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही विमान को दोबारा सेवा में लाया जाएगा।

एअर इंडिया का बयान

एअर इंडिया ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रवक्ता ने कहा कि पूरे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती गई। एयरलाइन ने दोहराया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी तकनीकी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।