मोदी सरकार को तगड़ा झटका, सरकार से इस्तीफा देंगी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 17, 2020

नई दिल्ली : भारत सरकार के कृषि अध्‍यादेशों को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार में ही मतभेद देखने को मिल रहे हैं. राष्‍ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन यानी कि NDA के सबसे पुराने सहयोगी में से एक शिरोमणि अकाली दल से मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने इसका विरोध किया है. किसानों के समर्थन में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल सरकार से इस्तीफ़ा दे सकती है.

गुरुवार को लोकसभा में जब कृषि से संबंधित बिल को पेश किया तो इस पर शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल ने आपत्ति जताई और उन्होंने इस पर कहा कि यदि यह बिल वापस नहीं लिया गया तो हरसिमरत कौर बादल मंत्रीपद से इस्तीफा देंगी. हम इस बिल का विरोध करते हैं. हम कृषि से संबंधित इस बिल के विरोध में हैं.

आगे भाषण में सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि सरकार ने यह बिल वापस नहीं लिया तो इसके ख़िलाफ़ हरसिमरत कौर बादल इस्तीफा देंगी. पंजाब के किसानों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे 20 लाख किसानों पर प्रभाव पड़ेगा. देश की स्वतंत्रता के बाद हर राज्य ने अपनी योजना बनाई है. पंजाब का किसान खेती को ही अपनी संतान के रूप में देखता है.