MP

सरकार के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर ने भी टिकटॉक ऐप किया प्रतिबंधित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: June 30, 2020

नई दिल्ली- सोमवार को सरकार की ओर से प्रतिबंध लगने के बाद अब गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से भी टिकटॉक ऐप को हटा दिया गया है। सरकार ने सोमवार शाम टिकटॉक, हेलो समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, पहले जिन यूजर्स ने टिकटॉक ऐप को डाउनलोड किया हुआ था, वह ऐप पर वीडियो पोस्ट कर सकते थे। लेकिन, अब कोई भी न तो टिक-टॉक इनस्टॉल कर सकता है और नहीं उसे यूज़ कर सकता है|

बता दे कि, देशभर में टिकटॉक के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स थे और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर के टॉप 10 ऐप्स में से एक था। सरकार द्वारा प्रतिबंधित की गईं अन्य ऐप में से ज्यादातर ऐप अभी भी प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है । ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में इन ऐप्स को भी दोनों ही जगह से हटा दिया जाएगा, जिसके बाद कोई भी यूजर डाउनलोड नहीं कर सकेगा।

सरकार के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर ने भी टिकटॉक ऐप किया प्रतिबंधित

सरकार ने सोमवार को चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाते हुए कहा है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। यह प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाया गया है।

साथ ही आईटी मंत्रालय ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें गुपचुक तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं।