कंगना रनौत के थप्पड़ कांड के बाद भड़कीं बहन रंगोली, बोलीं- ‘खालिस्तानी से…’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 7, 2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस और नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारने की घटना से ‘क्वीन’ की बहन रंगोली चंदेल काफी नाराज हैं। इसके साथ ही रंगोली ने इस थप्पड़ के बाद सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने खालिस्तानियों पर निशाना साधते हुए एक लंबा पोस्ट शेयर किया है।

कंगना द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं अधिकारियों ने घटना के पीछे की वजह यह बताई है कि महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर किसानों के प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख से नाराज थीं, जिसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया अब एक्ट्रेस की बहन रंगोली चंदेल ने भी कंगना को महिला सिपाही द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर प्रतिक्रिया दी है।

रंगोली ने क्या कहा?

कंगना रनौत द्वारा घटना का वीडियो जारी करने के बाद रंगोली ने सोशल मीडिया पर पूरी घटना पर प्रतिक्रिया दी। रंगोली ने कंगना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘खालिस्तानी, यही मौका है तुम लोगों का. पीछे से योजना बनाकर हमला किया। लेकिन, मेरी बहन की रीढ़ स्टील जैसी है। आप इसे तोड़ नहीं सकते. वह इस स्थिति को खुद संभाल लेंगी, लेकिन आपके पंजाब का क्या होगा? किसान आंदोलन खालिस्तानियों का गढ़ था. एक और बात यह है कि यह एक बड़ी सुरक्षा खामी साबित हुई है। ऐसा नहीं होना चाहिए था. हम सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।’