सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA के बाद अब इन भत्तों में हुई जबरदस्त वृद्धि

Shivani Rathore
Published:
सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA के बाद अब इन भत्तों में हुई जबरदस्त वृद्धि

7th Pay Commission Latest Update: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बता दे कि लोकसभा चुनाव के पूरा होने से पहले ही सरकार ने लाखो सरकारी कर्मचारी की बल्ले-बल्ले करते हुए उनके महंगाई भत्ते में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के साथ से कर्मचारियों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

दरअसल, सरकार द्वारा बढ़ाया गया महंगाई भत्ता कर्मचारियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. बताया जा रहा है कि बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को मिलने वाला DA 50 प्रतिशत हो गया हैं। हालांकि इसमें रिटायरमेंट के समय मिलने वाली ग्रेच्युटी भी शामिल की गई हैं।

आपको बता दें कि, ग्रेच्युटी की ल‍िमि‍ट 25% बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई हैं। यानी अब केंद्र के सरकारी कर्मचारियों को अब पहले की तुलना 5 लाख रुपए अधिक ग्रेच्युटी मिलेगी। वहीं 30 अप्रैल, 2024 को जारी, लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री के अधिसूचना के मुताबिक जब भी महंगाई भत्ता मूल वेतन का 50% हो जाता हैं, तो ग्रेच्‍युटी 25% बढ़ जाती हैं।

ऐसे में अगर बात इनकम टैक्स की हम करे तो आपको बता दे कि सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली ग्रेच्युटी पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगता हैं। जानकारी के लिए बता दे कि यह छूट सिर्फ केंद्र कर्मचारियों के लिए नहीं बल्कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को भी दी जाती हैं।