भाजपा की हार के बाद वीडी शर्मा अनर्गल बयानबाजी व झूठे आरोप लगा रहे हैं- नरेंद्र सलूजा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 29, 2020

भोपाल -29 अक्टूबर 2020 
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि भाजपा के नए नवेले अध्यक्ष वीडी शर्मा जो कि ग्वालियर-चंबल अंचल के मुरैना से आते हैं ,इन उपचुनावो में उन्हीं के गृह अंचल ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा की करारी हार उन्हें सामने नजर आ रही है, उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से उनकी विदाई तय है, इसीलिए अपना पद बचाने के लिए वे कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
    सलूजा ने कहा कि वीडी शर्मा भले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बन गए हो , शिवराज जी की कुर्सी खसकाने में लगे हुए हो, लेकिन उनका कद अभी बहुत छोटा है, भाजपा में ही अभी तक उनकी स्वीकार्यता नहीं है , प्रदेश में उनको कोई जानता तक नहीं है, इसके पहले उन्होंने कभी पार्षद और सरपंच का चुनाव तक नहीं लड़ा है, सिर्फ़ अपनी सेटिंग से उनको वर्ष 2019 में खजुराहो से लोकसभा का टिकट मिला था।
वीडी शर्मा जो कि आज से 7 वर्ष पूर्व ही वर्ष 2013 में एबीवीपी से भाजपा में आए हैं, बड़ी मुश्किल से वर्ष 2019 में उन्हें खजुराहो से भाजपा का टिकट मिला था, खजुराहो से टिकट मिलने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ही उनके खूब पुतले जलाये थे, एक पूर्व विधायक ने तो इस्तीफा तक दिया था।
भोपाल से वह सांसद का चुनाव लड़ना चाहते थे, उस समय भाजपा के दिवंगत नेता स्वर्गीय बाबूलाल गौर ने सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की थी कि कौन वीडी शर्मा , में तो जानता भी नहीं ,इस नाम के व्यक्ति को ?
ऐसे एक वर्ष के सांसद वीडी शर्मा 40 साल के सांसद के ऊपर झूठे, अनर्गल आरोप लगा रहे हैं ,यह आरोप उसी तरीके के है जैसे आसमान को देख कर थूकने के समान है।भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह को अपनी बुलेट के पीछे बैठा कर घुमाने का इनाम भले उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मिल गया हो लेकिन लेकिन आज भी भाजपा के कार्यकर्ताओं में ही उनकी स्वीकार्यता नहीं है , आज भी प्रदेश में पहचान का अभाव है और पूर्व में भी भाजपा की सरकार में भी एक उपचुनाव का प्रभारी होने के बाद भी वे एक उपचुनाव अपनी पार्टी को नहीं जीता पाए थे।अब प्रदेश अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के 28 उपचुनावो में भाजपा की करारी हार तय है और जिस ग्वालियर- चंबल अंचल से वे आते हैं ,वहां पर भाजपा की दयनीय स्थिति है ,करारी हार उन्हें सामने नजर आ रही है।
वीडी शर्मा को अपना पद जाता हुआ दिख रहा है इसलिए वे इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं। कमलनाथ-दिग्विजय सिंह के मुकाबले उनका कद अभी बहुत छोटा है, बेहतर हो वह अपने कद के मुताबिक ही बयान बाजी करें।